बारिश के मौसम में सावधानी जरूरी
झुंझुनू, पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में बारिश के मौसम के साथ ही रोगीयों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है तथा भर्ती रोगी भी बढ़े हैं। डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि बारिश के साथ ही मच्छरों, कीट-पतंगो, मौसमी बिमारियों से सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। एंटी लार्वल गतिविधियों में बढ़ोतरी करना जरूरी है।
बारिश के मौसम कौनसी बिमारियों की संभावना रहती है ?
-मच्छर जनित बिमारियां यथा
मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनयां,दिमाग़ी बुखार,फायलेरिया आदि।
-वायरस जनित बिमारियां यथा कोल्ड, निमोनिया,दस्त-उल्टी आदि।
-कीट-पतंगो के काटने से त्वचा पर चकत्ते,एलर्जी आदि।
-दूषित खानपान जनित यथा फूड पाॅइजनिंग,उल्टी, सिरदर्द आदि।
-सांस की तकलीफ़ के रोगीयों की समस्या में बढ़ोतरी
बारिश के मौसम में क्या सावधानियां जरूरी है
-अनावश्यक लंबे समय तक बारिश में भीगने से बचें तथा सूखे,सूती कपड़े पहन कर रखें।
-खानपान का विशेष ध्यान रखें,तथा ठंडी खाद्य सामग्री से परहेज करें।
-शुद्ध पीने का पानी पीएं।
-चाट, पकौड़ी एवं अन्य खाद्य सामग्री पेट में गैस के मुख्य कारक बनते हैं।
-सुबह-सवेरे तापमान गिरने लगता है, अतः कुलर-पंखे को बंद कर शाॅल आदि बच्चों को अवश्य ओढावें।
-सामान्य जूकाम अथवा वायरल बुखार से पीड़ित होने पर अपने आपकों आइसोलेट रखें।
-घर के आसपास पानी को इकठ्ठा नहीं होने देवें।कुलर-टंकियों में इकट्ठा हुए पानी को लंबा फैलाकर खाली कर देवें।
चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप पचार ने बताया कि किट पतंगों से काटने एवं एलर्जी के रोगीयों की संख्या बढ़ी है। अतः शाम के समय लाईट कम जलाएं ताकि कीट पतंगों को आने से रोका जा सके एवं शरीर को पूर्णतया ढककर रखें। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि मौसमी बिमारियों से बचने के लिए वातावरण, खानपान स्वयं का एक्टिव रहना काफ़ी भूमिका अदा करता है। सर्वे, स्क्रीनिंग,सही जांच एवं समय पर उपचार मौसमी बिमारियों के रोकथाम के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। पीएमओ डॉ बाजिया ने बताया कि अस्पताल में जांच एवं दवा की पूर्णतया उपलब्धता है। सुप्रशिक्षित चिकित्सको की टीम ओपीडी एवं आपातकालीन विभाग में निरंतर कार्यरत हैं।
- फैक्ट फाइल
चिकित्सक -75
रेजीडेण्ट चिकित्सक -21
स्टाफ-161
फार्मासिस्ट -14
रेडियोग्राफर -14
बेड -300
आईसीयू बेड-15
नवजात शिशु ईकाई बेड-20
दिनांक -ओपीडी-आईपीडी
26/06/22-826-63
27/06/22-2741-94
28/06/22-2446-114
29/06/22-2162-81
30/06/22-2251-51
01/07/22-1314-114
02/07/22-2114-87