ताजा खबरसीकर

उदयपुर हत्याकांड के विरोध में बंद रहा खण्डेला शहर

बाजारों में पसरा सन्नाटा

खण्डेला, [आशीष टेलर ] उदयपुर में 28 जून को हुए कन्हैयालाल साहू हत्याकांड के विरोध में शनिवार को खण्डेला कस्बे का बाजार भी पूर्ण रूप से बंद रहा।कस्बे में दूध और मेडिकल के अतिरिक्त पूरा बाजार बंद रहा यहां तक कि फल और सब्जी की दुकाने भी नहीं खुली। साथ ही निजी शिक्षण संस्थाओ का भी समर्थन मिलने के कारण कस्बे के विद्यालय भी बंद रहे। बंद के दौरान सम्पूर्ण कस्बे में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी,बंद के दौरान हमेशा भीड़ से अटे रहने वाले बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आया। खण्डेला बंद को व्यापार महासंघ खण्डेला और बजरंग दल का भी समर्थन मिला। सुबह करीब 10 बजे कस्बे के समस्त व्यापारियों ने मौन जुलुस के साथ सैकड़ो की संख्या में तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम घटना के विरोध में ज्ञापन दिया। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन और व्यापारी सतीश पंसारी ने बताया कि ऐसे आसामाजिक तत्वों को समाज में रहने का कोई हक़ नहीं है, इनको फांसी मिलनी चाहिए। वहीं बजरंग दल संयोजक सुनील कटारिया ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति को अपने विशेषधिकार से आरोपियों को तुरंत फांसी देनी चाहिए, जिससे समाज में सौहाद बना रहे।

Related Articles

Back to top button