जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर की ओर से आयोजित पीटीईटी परीक्षा तीन जुलाई सुबह 11.30 से दोपहर ढाई बजे तक होगी
इस वर्ष चार वर्षीय बीए,बीएड व बीएससी बीएड एवं दो वर्षीय बीएड के लिए रविवार को एक ही सत्र में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है
झुंझुनू, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर की ओर से आयोजित पीटीईटी परीक्षा तीन जुलाई सुबह 11.30 से दोपहर ढाई बजे तक होगी। इसके लिए जिले में 41 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के संचालन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिला समन्वयक सेठ नेतराम मघराज राजकीय महिला महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ चंद्रमोहन राजोरिया ने बताया कि इस वर्ष चार वर्षीय बीए,बीएड व बीएससी बीएड एवं दो वर्षीय बीएड के लिए रविवार को एक ही सत्र में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए आवश्यक तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं। परीक्षा के हर स्तर पर प्रशासन, पुलिस एवं शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों का दल निगाह रखे हुए हैं। झुंझुनूं में 17410 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए झुंझुनू जिला मुख्यालय पर 33 सेंटर बनाए गए हैं। बगड़ मुख्यालय परआठ सेंटर बनाए गए हैं। झुंझुनू जिले में कुल 41 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी।चाक-चौबन्ध सुरक्षा व्यवस्था की है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह जिले में परीक्षा संबंधित पुलिस व्यवस्था को पुलिस व्यवस्था को संभालेंगे। परीक्षा में इस बार नेगेटिव मार्किंग नहीं है। इससे अभ्यर्थियों को राहत रहेगी। वहीं परीक्षा प्रश्न पत्र पुलिस सुरक्षा में प्रशासन के अधिकारियों की ओर से ही केंद्र पर पहुंचाए जाएंगे। परीक्षा उपरांत समस्त सामग्री पुलिस सुरक्षा में संग्रहण केंद्र तक पहुंचाई जाएगी। परीक्षा केन्द्रों एवं परीक्षार्थियों की जांच पड़ताल के लिए तीन स्तरीय उडऩदस्ते बनाए गए हैं। उडऩ दस्तों के दल में जिला प्रशासन, जिला पुलिस एवं राजपत्रित अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिन निजी संस्थानों, महाविद्यालयों, विद्यालयों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं, वहां शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य एवं समकक्ष स्तर के राजपत्रित अधिकारी अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक रूप में नियुक्त किए हैं। इन्हीं संस्थानों के प्रत्येक परीक्षा कक्षों में राजकीय कार्मिकों की वीक्षक रूप में नियुक्ति की गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र प्राप्ति से लेकर परीक्षा समाप्ति एवं समस्त सामग्री संग्रहण तक की पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाएगी।