अपराधचुरूताजा खबर

वार्ड 15 के मामले में नया मोड़, मोहल्लेवासी जता रहे मां बेटे की हत्या की आशंका

सरदारशहर के

सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] सरदारशहर में वार्ड 15 में शुक्रवार शाम को महिला के द्वारा ग्राइंडर के जरिए अपना व अपने बच्चे का गला काटने के सामने आए मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले को लेकर मोहल्ले वासियों ने महिला के ससुराल वालों के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। मामला सरदारशहर के वार्ड 15 का है. जहां बुधवार रात को 2 साल पूर्व बिहार से दुल्हन बनकर इलाके में आई एक महिला ने अपने 9 महीने के मासूम बच्चे का गला काटने के बाद अपना गला भी काट लेने के बारे में घटना प्रकाश में आई थी। इस मामले में वार्ड न 15 के लोगों ने पुलिस थाना पहुंचकर महिला के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए, थानाधिकारी सतपाल विश्नोई को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि, हमारे मोहल्ले में आरती की 29 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी. जिस पर मोहल्ले वासियों ने आपस में जानकारी की तो मालूम हुआ कि आरती की हत्या उसके पति राम जांगिड़ , सास संपत देवी, ससुर सुगनाराम जांगिड़ और देवर लक्ष्मणराम ने मिलकर 29 जून को शाम 6 से 7 के बीच ग्राइंडर से गला काटकर कर दी थी. और मोहल्ले में आरती द्वारा आत्महत्या करने व आत्महत्या करने से पहले अपने 9 महीने के पुत्र मोहन को मारने का प्रयास करने की अफवाह फैलाई थी। ज्ञापन में मोहल्ले वासियों ने बताया कि ससुराल वाले जब मोहन का गला ग्राइंडर से काटने लगे तो लाइट चली गई, जिस कारण मोहन बच गया। उल्लेखनीय है कि आरती बिहार राज्य की रहने वाली गरीब परिवार की महिला थी, जिसके परिवार के पास समय पर पहुंचकर कार्रवाई करवाने का सामर्थ्य नहीं था, जिसके कारण आरती के ससुराल वालों ने उस की हत्या कर दी और उसके बेटे मोहन को जान से मारने के लिए ग्राइंडर से हमला कर दिया। आरती की शादी करीब 2 वर्ष पहले राम जांगिड़ से हुई थी. शादी के बाद से ही आरती का पति राम जांगिड़ व उसका ससुर सुगनाराम जांगिड़ उसके साथ मारपीट करते थे। थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने कहा कि, मामले की जांच की जा रही है। अगर महिला की हत्या हुई है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर महावीर, अशोक कुमार, महावीर सैनी, राकेश भार्गव , गणेश नाई , संपतराममाली, गोविंद जाट, मनोज, अशोक सैनी, मुकेश, पंकज, जयेश, विष्णु, शंकरलाल, किशनलाल शर्मा, संतोष कुमार, चंद्रपकाश, अशोक कुमार, हरिओम, राजेश कुमार भार्गव, विनोद बेनीवाल अन्य लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर महिला के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Back to top button