खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का कैम्प शुरू

श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं में शुरू हुआ 10 दिन का कैम्प

कैम्प में सेलेक्शन के बाद वियतनाम रवाना होगी टीम

झुंझुनूं, वियतनाम में वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन द्वारा आयोजित होने वाली एशियन सीनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी में शुरू हो गया है। 10 दिवसीय कैम्प में पुरुष, महिला वर्ग के खिलाड़ियों के ट्रायल उपरांत चयन की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।
भारतीय ताइक्वांडो फेडरेशन के प्रधान नामदेव शिरगांवकर द्वारा एशियन सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के प्रशिक्षण व चयन के लिए कैम्प शुरू कर दिया गया है। श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी परिसर में कैम्प के शुरू होने पर यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला, प्रेजीडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल एवं श्री राजस्थानी सेवा संघ के पदाधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं दी गई। खिलाड़ियों एवं फेडरेशन के अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने उपरांत श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने बताया कि मई में प्रस्तावित एशियन सीनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए 10 दिवसीय शिविर का आयोजन करने की जिम्मेदारी पहली बार किसी यूनिवर्सिटी को मिली है। उन्होंने कहा कि भारतीय दल के लिए 34 खिलाड़ियों को कैम्प में बुलाया गया है, जहां उनके प्रदर्शन के आधार पर पुरूष व महिला वर्ग में 8-8 खिलाड़ियों का चयन वियतनाम में होने वाली एशियन चैम्पियनशिप के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, केरल, आसाम, चंडीगढ़, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु आदि राज्यों से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बूते पर स्थान बनाएंगे। यही नहीं, इस शिविर में श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं के 4 खिलाड़ी आफरीन हैदर, अमन कादयान, शिवांश त्यागी, अजय गिल भी शामिल हैं। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अजीत कुमार, इंजीनियर बालकृष्ण टिबड़ेवाला, डॉ मधु गुप्ता, डॉ अमन गुप्ता, शारीरिक शिक्षा विभाग प्राचार्य डॉ मनोज गोयल, डॉ सुरेन्द्र कुमार, डॉ रामदर्शन फौगाट, कपिल जानू आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button