चुरूताजा खबर

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 20 जनवरी को

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने बताया

चूरू, जिला मुख्यालय पर 20 जनवरी 2023 को प्रातः 11 बजे रामदेवजी मंदिर, वार्ड नं 23, रैगर मोहल्ला में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने बताया कि शिविर में चूरू के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं, उद्यमियों, बेरोजगारों को डॉ भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना- 2022, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, हस्तशिल्प परिचय पत्र तथा आयात एवं निर्यात कोड सहित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी जिससे उद्योग/सेवा क्षेत्र या व्यवसाय के क्षेत्र में काम करने के इच्छुक व्यक्ति अधिक से अधिक लाभ उठा पाएंगे।

उन्होंने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना में बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत होने के पश्चात ब्याज अनुदान, पूंजीगत अनुदान का प्रावधान है। अतः उद्योग, सेवा एवं व्यापार के तहत बैंक से ऋण लेने के इच्छुक व्यक्ति आधारकार्ड, जाति प्रमाण पत्र की फोटो प्रति एवं दो फोटो साथ लेकर आए जिससे शिविर के दौरान आवेदन तैयार करवाए जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button