झुंझुनूताजा खबरराजनीति

शीत लहर से बर्बाद फसल की गिरदावरी व मुआवजे को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

मुख्यमंत्री के नाम

झुंझुंनू, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा ,राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि के नेतृत्व में किसान महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर झुंझुंनू को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग की कि पिछली सर्द रातों में शीत लहर की वजह से जिले भर में बर्बाद हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवा कर पीङित किसानों को मुआवजा दो, नष्ट हुई बीमित फसलों का क्लेम दिलाने के लिए बीमा कंपनी को निर्देशित किया जावे व कृषि क्षेत्र को शुबह की पारी में चार बजे की बजाय छः बजे से 12 बजे व दूसरी पारी 12 बजे से 6 बजे तक दी जावे, शुबह चार बजे वाली पारी में आठ बजे बिजली ट्रिपिंग की वजह से फसलों पर बर्फ जम जाने के कारण समस्त फसल नष्ट हो गई, ट्रिपिंग को बंद किया जावे । प्रतिनिधिमंडल में कामरेड सहीराम धनखङ जोङिया,कामरेड सुरेश महला सुलताना व कामरेड बनवारी लाल तोगङा कलां भी शामिल थे ।

अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से सभी ग्राम पंचायतों की पाक्षिक बैठक में प्रस्ताव पारित कर नष्ट फसल के मुआवजे की मांग को लेकर राज्य सरकार को ज्ञापन भेजने के लिए सरपंचों को ज्ञापन दिया जावेगा । अखिल भारतीय किसान महासभा जिले के किसानों से शीत प्रकोप से नष्ट फसलों की बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 18004196116 पर फोन से सूचना दें ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button