चूरू, जिले के नगर निकायों में विभिन्न वार्डों के लिए सोमवार,1 मई से दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन शहरों के संग शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 1 व 2 मई को बीदासर नगरपालिका भवन में वार्ड नंबर 5 व 6, सुजानगढ़ के नलिया बास माली समाज भवन में वार्ड नंबर 5, 7 व 8, तारानगर नगरपालिका के श्री संघ ओसवाल पंचायत भवन में वार्ड नंबर 3 व 4, राजलदेसर नगरपालिका के प्रजापति भवन में वार्ड नंबर 4 व 5, रतनगढ़ नगरपालिका के परशुराम गेस्ट हाउस में वार्ड नंबर 30, 31 व 32, चूरू नगरपरिषद के तेलियान मोहल्ला में मदरसा तेलियान में वार्ड नंबर 7, 8 व 9, रतननगर नगरपालिका के गांधी बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्ड नंबर 3, सरदारशहर नगरपालिका के राजेन्द्र विद्यालय में वार्ड नंबर 29, 30, 31 व 33 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग शिविर आयोजित किए जाएंगें।