चूरू, जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतोंं में सोमवार,1 मई से दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 1 व 2 मई को सरदारशहर ब्लॉक के भादासर दिखनादा व राजासर बीकान, राजगढ़ ब्लॉक के नोरंगपुरा व खुड्डी, चूरू ब्लॉक के सातड़ा, तारानगर ब्लॉक के राजपुरा, रतनगढ़ ब्लॉक के लाछड़सर, सुजानगढ़ ब्लॉक के मगरासर तथा बीदासर ब्लॉक के चाड़वास ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित किए जाएंगे।