चुरूताजा खबर

राजनैतिक दलों की बैठक में दी मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन की जानकारी

1 जनवरी 2023 के सन्दर्भ में

चूरू, भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा निर्वाचन विभाग राजस्थान द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के सन्दर्भ में निर्धारित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को कलक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजनैतिक दलों को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन की जानकारी दी गयी और मतदान जागरूकता पर चर्चा की गई। एडीएम लोकश गौतम, मोहम्मद हुसैन निर्वाण, भास्कर शर्मा, बजरंग बजाड़, नारायण बेनीवाल, हेमसिंह शेखावत सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे।

बैठक के दौरान अंतिम प्रकाशन की जानकारी प्रदान करते हुए एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के सन्दर्भ में निर्धारित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में गुरुवार 5 जनवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया। अंतिम प्रकाशित सूची के अनुसार जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों सादुलपुर, तारानगर, चूरू, रतनगढ़ एवं सुजानगढ़ में 6 लाख 76 हजार 264 पुरुष मतदाताओं एवं 6 लाख 18 हजार 657 महिला मतदाताओं सहित कुल 12 लाख 94 हजार 921 मतदाता पंजीकृत हैं। सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 40 हजार 886 मतदाता, तारानगर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 54 हजार 742 मतदाता, चूरू विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 48 हजार 485 मतदाता, रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 69 हजार 629 मतदाता तथा सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 81 हजार 179 मतदाता पंजीकृत हैं। इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में नाम जोड़ने हेतु फार्म संख्या 6 के कुल 50 हजार 873 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 45 हजार 705 आवेदन स्वीकार किये जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़े गए। इसी प्रकार नाम विलोपित करने हेतु फार्म संख्या 7 में 16 हजार 106 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 15 हजार 669 आवेदन स्वीकार किये जाकर नाम विलोपित किये गए। इस प्रकार विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत 30 हजार 36 मतदाताओं की वृद्धि हुई है, जिनमें से 15 हजार 484 पुरुष मतदाता एवं 14 हजार 552 महिला मतदाता हैं। यह वृद्धि प्रारूप प्रकाशन के कुल 12 लाख 64 हजार 885 मतदाताओं का 2.37 प्रतिशत है। ऎसे मतदाता जिनके यूनिक मोबाइल नंबर पंजीकृत हैं, उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से अपना ई-एपिक डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2023 को जिले की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार लिंगानुपात 961 है जिसके विरुद्ध पंजीकृत मतदाताओं का लिंगानुपात 915 है। जिले में 5 जनवरी 2023 को मतदाता जनसंख्या अनुपात 63.85 ( कुल जनसंख्या में 18 वर्ष से अधिक की जनसंख्या का) की अपेक्षा 66.83 मतदाताओं का है। जिले की अनुमानित जनसंख्या में 18-19 आयु वर्ग की जनसंख्या 3.94 प्रतिशत है, जिसके विरुद्ध 1.71 प्रतिशत मतदाता पंजीकृत है।

Related Articles

Back to top button