चुरूताजा खबर

16 निजी बसों की जांच में 13 मिली डिफॉल्ट

सादुलपुर, [सुभाष प्रजापत ] डीटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने गुरुवार दोपहर सादुलपुर में 16 निजी बसों पर कार्रवाई की। इसमें 13 बसें डिफॉल्ट मिली।कार्रवाई में दो बेसे ऐसी मिली, जिनकी दो साल से कोईफिटनेस, परमिट व इंश्योरेंस तक नहीं है।रोबिन सिंह की इस कार्रवाई के बाद राजगढ़ में डिफॉल्ट चलने वाली बस संचालकों में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई सादुलपुर बस स्टैंड पर की गई। जिसमें 16 बसों की जांच की गई। जांच में 13 बसें डिफॉल्ट मिली।रोबिन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान, दो बसें ऐसी पाई गईं, जिनकी पिछले तीन सालों से न तो फिटनेस थी और न ही इंश्योरेंस। इसके अलावा, कई अन्य निजी बसें भी बिना किसी बीमा के लंबे समय से सड़कों पर चल रही थीं। ये बसें बिना किसी डर या कानून के पालन के राजस्व चोरी करते हुए परिवहन नियमों का उल्लंघन कर रही थीं। इस कार्रवाई के तहत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए का चालान काटा गया। जो एक बड़ी रकम है। इससे पहले भी, एक सप्ताह पहले परिवहन विभाग ने बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे थे।विभाग की यह मुहिम सड़कों पर सुरक्षा को सुनिश्चित करने और राजस्व हानि को रोकने के लिए जारी है। परिवहन विभाग की इस सख्त कार्रवाई से उन बस मालिकों में हड़कंप मच गया है। जो बिना आवश्यक दस्तावेजों केअपनी बसों को चला रहे थे।

Related Articles

Back to top button