ताजा खबरसीकर

अधिशाषी अधिकारी को बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिये निर्देश

जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

सम्पर्क पोर्टल पर 90 दिनों से अधिक समस्त प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें

सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सम्पर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लम्बित प्रकरणों,स्टार मार्क प्रकरणों, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल,विद्युत की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। जिला कलेक्टर चौधरी ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर स्वायत शासन विभाग के 29, राजस्व के 24 लम्बित प्रकरणों सहित विभिन्न विभागों के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर 90 दिनों से अधिक प्रकरणों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने ई—फाईल में पुलिस विभाग की 478 घण्टे से लम्बित है,सेटलमेंट की 11 घण्टे से, स्किल डवलपमेंट की 12 घण्टे से लम्बित पत्रावलियों को तत्काल दिखवाने तथा सहकारिता, आयुर्वेद विभाग को ई—फाईल प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर चौधरी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को कोविड पेंशनरों के 157 में से शेष रहे 57 पेंशनरों का सत्यापन करवाने, सार्वजनिक निर्माण विभाग को खाटूश्यामजी में सड़कों के निर्माण कार्य का प्रस्ताव भिजवाने के साथ ही संबंधित विभाग को जिला कलेक्टर से अद्धशासकीय पत्र लिखवाने, शिक्षा विभाग को पेयजल विहीन विद्यालयों की सूची जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को भिजवाने के निर्देश दिये ताकि इन विद्यालयों में पेयजल कनेक्शन हो सके। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को उडान योजना में सेनेटरी नेपकिन का वितरण करवाने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने दांतारामगढ़ व लोसल ईओ को बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि खेलों इंडिया योजना के तहत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त विकास अधिकारियों को ब्लॉक, तहसील मुख्यालय पर खेलों इंडिया केन्द्र स्थापित किये जाने के संबंध में उपलब्ध खेल मैदान, खेल सुविधाओं एवं प्रचलित खेल के आधार पर स्थान चिन्हित करते हुए प्रस्ताव तैयार कर तीन दिवस में जिला खेल अधिकारी सीकर को भिजवाया जाना सुनिश्चित करावें। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग को जिला खेल स्टेडियम के उपर से जा रही विद्युत लाईन को तत्काल शिफ्टिंग करवाये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में सीईओ जिला परिषद सीकर नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर रणजीत सिंह, सीएमएचओ सीकर डॉ.निर्मल सिंह, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, विद्युत, पेयजल,पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा, शिक्षा सहित बैठक से जुड़े संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button