ताजा खबरसीकर

विद्यार्थी उपस्थिति में कम प्रतिशत रहने वाले ब्लॉकों के टीचर्स की सैलरी रोकने एवं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित

सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने गुरूवार को जिला निष्पादन समिति की बैठक लेकर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने स्कूलों में विद्यार्थी उपस्थिति में खण्डेला, फतेहपुर, पिपराली, लक्ष्मणगढ़, ब्लॉकों में कम प्रतिशत रहने पर सीबीईओ को निर्देश दिए कि संबंधित विद्यालयों के संस्था प्रधानों को नोटिस जारी करने के साथ ही विद्यार्थी उपस्थिति में 38 प्रतिशत रहने वाले ब्लॉक के टीचर्स की सैलरी रोकने की कार्यवाही करें। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त ब्ल्यू, पिंक टैबलेट का छात्र—छात्राओं को वितरण का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों में मिड डे मील के स्टॉक का निरीक्षण करें तथा छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाना सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने जिला शिक्षा अधिकारी को जिले के समस्त विद्यालयों का टीम गठित कर औचक निरीक्षण कर विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता, मिड डे मिल की गुणवत्ता की जांच कर निरीक्षण रिपोर्ट जिला कलेक्टर कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने जिला रसद अधिकारी को मिड—डे—मिल खाद्यान का उठाव करवाने के साथ ही विद्यालयों में आपूर्ति करवाने के लिए निर्देशित किया।

जिला कलेक्टर चौधरी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि यदि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी तो स्कूलों में बच्चों का ठहराव भी होगा और नामांकन भी बढ़ेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यदि बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करवाया जाएगा तो अभिभावकों में सरकारी विद्यालयों के प्रति विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने स्कूलों के बच्चों की आधार सीडिंग के कार्य में प्रगति लाने, मिड डे मील के तहत दिए जाने वाले पोषाहार की नियमित जांच करने, बच्चों को शुद्ध पौष्टिक आहार देने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल ने सरकारी विद्यालयों में बने शौचालयों, चारदीवारी, खेल मैदान, आधार एवं जन आधार नामांकन की विस्तार से समीक्षा कर आधार एवं जनाधार के मध्य की त्रुटि को कार्य योजना बनाकर दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शीशराम कुल्हरी, प्रारंभिक लालचंद नहलिया, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा, एडीपीसी विक्रम सिंह, सहायक निदेशक राकेश गढ़वाल, डॉ. अशोक महरिया सहित सभी ब्लॉकों के सीबीईओ एवं शिक्षा विभाग के बैठक से जुड़े संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button