ताजा खबरसीकर

हाईकोर्ट एवं सरकार द्वारा कोचिंग संस्थानों के संबंध में जारी निर्देशों की जाए पूरी पालना – जिला कलेक्टर

कोचिंग संस्थान एवं निजी शिक्षण संचालकों के साथ बैठक आयोजित

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिले के कोचिंग संस्थान संचालकों एवं निजी शिक्षण संस्थानों के ब्लॉक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कोचिंग संस्थानों में अध्यनरत विद्यार्थियों को मानसिक संबलन्न प्रदान करने सहित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली द्वारा कोचिंग संस्थानों के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम एवं जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट के बारे में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।

इस दौरान जिला कलेक्टर शर्मा ने कहा कि कोचिंग संस्थान सरकार एवं हाईकोर्ट द्वारा कोचिंग विद्यार्थियों के मानसिक संबलन के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पूरी संवेदनशीलता के साथ पालन करें। उन्होंने कहा कि सभी कोचिंगों में गेटकीपर ट्रेनिंग करवाने सहित रविवार का अवकाश रखने एवं अगले दिन टेस्ट नहीं आयोजित करने एवं समय-समय पर पेरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित करने सहित जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना की जाए। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों द्वारा जिला प्रशासन को दी जा रही जानकारी का शपथ पत्र भी लिया जाएगा।

नव मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि सभी कोचिंग संस्थान यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां अध्यनरत 18 वर्ष से अधिक के बच्चों का मतदाता सूची में पंजीयन आवश्यक रूप से हो। इस दौरान एडीपीसी राकेश कुमार लाटा ने वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, डिलीट करवाने, मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढने सहित अन्य जानकारियां विस्तार से दी। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों का नाम वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में आवश्यक रूप से जोड़ा जाए।

जिले में निवेश बढ़ाने के लिए होगा इन्वेस्टमेंट समिट

जिला कलेक्टर शर्मा ने कहा कि सीकर जिले में निवेश को आकर्षित करने के लिए 23 अक्टूबर 2024 को जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीकर जिले में शिक्षा, चिकित्सा एवं खेल के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं, इसलिए कोचिंग संस्थान एवं निजी शिक्षण संस्थान इस क्षेत्र में निवेश करें।

स्वच्छता फखवाड़ा के तहत आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

बैठक में जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र पुरोहित ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता फखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 27 अक्टूबर 2024 शुक्रवार को एसके स्कूल खेल मैदान से डाक बंगला तक मैराथन रैली का आयोजन कर स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। इस दौरान जिला कलेक्टर शर्मा ने कहा कि स्वच्छता के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के सभी शिक्षण संस्थान अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं ताकि जिले को स्वच्छ बनाकर यहां निवेश की संभावनाओं को और अधिक बढ़ाया जा सके।

इस दौरान शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक राकेश गढ़वाल, सहायक जनसंपर्क अधिकारी राकेश कुमार ढाका सहित जिले की कोचिंग संस्थानों, निजी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button