सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने जिले के समस्त कोचिंग संस्थानों के निदेशक, संचालकों को निर्देश दिये है कि प्रदेश में प्रचंड गर्मी तथा हीट वेव के प्रभाव एवं बचाव के संबंध में बच्चों को अत्यधिक तापमान एवं हीट वेव की स्थिति से बचने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने है। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी कोचिंग संस्थान संचालक यह सुनिश्चित करें की यथासंभव कोचिंग कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन मोड पर ही हो। अपरिहार्य स्थिति में ही यदि कुछ कक्षाएं ऑफलाइन मोड पर संचालित करना अत्याश्यक हो तो बच्चों को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे के मध्य किसी भी स्थिति में कोचिंग सेंटर्स पर नहीं बुलाएं तथा कोचिंग सेंटर्स पर बच्चों को हीट वेव से बचने के लिए समुचित प्रबंध करवाया जाना सुनिश्चित करें तथा दिये गये निर्देशों की तत्काल पालना सुनिश्चित करें।