ताजा खबरसीकर

नटखट श्याम मंडल सीकर की 11 वीं निशान पदयात्रा रवाना

सीकर, नटखट श्याम मंडल सीकर की 11वीं निशान पदयात्रा रवाना हुई। नटखट श्याम मंडल सीकर के कमल पटवारी ने बताया कि यात्रा में 71 निशान,25 चांदी निशान 101 पदयात्री शामिल हुए।समिति सदस्य नवरंग अग्रवाल व विनोद पटवारी ने बताया कि सुबह 7:15 बजे निशान पूजन के पश्चात गाजे-बाजे के साथ निशान पदयात्री शिव सदन शिवप्रसाद पटवारी के निवास स्थान त्रिमूर्ति राधाकृष्ण मंदिर राधाकिशनपुरा से निशान लेकर निकले जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई।बीच स्थल पर श्याम भक्त श्री आसकरण जी पौदार को विनम्र श्रदांजलि अर्पण कर नमन करके यात्रा आगे रवाना हुई।तत्पश्चात शशांक ऑटोमोबाइल फिटनेस सेंटर तक झूमते हुए निकले,वहां पर संदीप पटवारी द्वारा सभी पद यात्रियों के लिए अल्पाहार व सभी पदयात्रियों का स्वागत किया गया।उसके पश्चात वहां से नटखट श्याम मंडल के सभी यात्री बसों द्वारा मंडा मोड़ स्थित फार्म हाउस तक पहुंचें।वहां सभी सदस्यों के लिए नाश्ते की व्यवस्था रखी गई।समिति सदस्य संतोष पटवारी व सज्जन अग्रवाल ने बताया कि फार्म हाउस से सभी बाबा श्याम का निशान लेकर खाटू श्याम जी के लिए रवाना हुए।पूरे निशान पद स्थल तक पद यात्रियों के लिए जगह-जगह पर विश्राम,अल्पाहार और पानी की समुचित व्यवस्था की गई।समिति सदस्यों बाबूलाल अग्रवाल व गौरी शंकर मित्तल के द्वारा श्याम भक्तों की खाने-पीने की व्यवस्था का प्रबंध किया गया।समिति सदस्य संजय अग्रवाल व एल.बी. अग्रवाल ने बताया कि पदयात्रियों के लिए दोपहर के खाने की व्यवस्था फार्महाउस पर रखी गई तथा निशान यात्रा पूर्ण होने पर रात्रि भोजन की व्यवस्था मंडा मोड़ फार्महाउस पर की गई। यहां पर ही साधारण समारोह के रूप मे पदयात्रा का समापन भी हुआ।इस निशान यात्रा में समिति सदस्य ओम प्रकाश पटवारी,गोवर्धन अग्रवाल,सुभाष पटवारी,राम लखन गुप्ता,विष्णु अग्रवाल,जितेंद्र खेतान,दीपांशु मित्तल,अनुराग अग्रवाल,शुभम अग्रवाल,अमित चिरानिया, महिला मंडल और सभी श्याम भक्तों का संपूर्ण सहयोग रहा।जिसके लिए यात्रा में सम्मिलित श्याम भक्तों ने सभी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button