चूरू, विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभाव में होने के कारण आदर्श आचार संहिता में शिथिलता व स्पष्टीकरण संबंधी प्रकरणों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग ने बताया निर्वाचन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार कमेटी में राजस्थान मुख्य सचिव को अध्यक्ष, संबंधित विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन, सचिव तथा सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव को सदस्य बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभाव में रहने की अवधि में विभिन्न विभागों द्वारा आदर्श आचार संहिता के संबंध में स्पष्टीकरण व शिथिलता संबंधी प्रकरण सीधे ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी या भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित नहीं किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार किसी भी विभाग से आदर्श आचार संहिता संबंधी प्रकरण प्राप्त होने पर उसका परीक्षण स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आदर्श आदर्श आचार संहिता के संबंध में स्पष्टीकरण व शिथिलन संबंधी प्रकरण अपने विभागाध्यक्ष को भिजवाने एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को प्रति भिजवाने के निर्देश दिए हैं।