अब प्रेमी जोड़े ने चूरू एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] आपने प्रेमिका को प्रेमी द्वारा भगा ले जाने के कई किस्से सुने होंगे. लेकिन अगर कोई प्रेमिका अपने प्रेमी को भगा ले जाए तो क्या कहेंगे. कुछ ऐसा ही हुआ है राजधानी जयपुर में. झुंझुनूं जिले की मूल निवासी और वर्तमान में जयपुर में रह रही लड़की तथा चूरू जिले के लड़के ने अपनी लव स्टोरी को अंजाम तक पहुंचाने के लिए घर से भागकर शादी कर ली। लेकिन उनकी यह शादी परिजनों की नजर में खटक गई. लड़की के परिजनों ने जब उनको जान से मारने की धमकी दी तो वे सुरक्षा की मांग को लेकर चूरू पुलिस के अधीक्षक के पास पहुंचे। सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी दफ्तर में पहुंची 23 वर्षीय पूजा कंवर ने बताया कि वह झुंझुनूं जिले के चिड़ावा की रहने वाली है. उसका परिवार जयपुर रहता है. एक साल पहले उसकी जान पहचान चूरू जिले के सिद्धमुख निवासी 28 वर्षीय मनीष शर्मा से उस वक्त हुई जब वह बालान गांव में एक शादी में गई थी। बाद में दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी और प्यार परवान चढ़ने लगा. उसके बाद मनीष भी पढ़ाई के लिए जयपुर आ गया.उसके जयपुर आने के बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ गईं. मनीष ने पूजा को प्रपोज कर दिया. पूजा के अनुसार उसने दोनों के बारे में अपने परिजनों को बताया लेकिन उन्होंने अंतरजातीय रिश्ते से साफ इनकार कर दिया।
उसके बाद परिजनों ने उसे मानसिक तौर पर टॉर्चर करना शुरू कर दिया. बीते सितंबर माह पूजा से रिश्ते के लिए लड़का भी देखने के लिए भी आया। लड़का सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था. लेकिन पूजा ने उसे अपनी लव स्टोरी बता दी.इससे उसके घरवाले और भी ज्यादा नाराज हो गए। उसके बाद दोनों ने प्लान कर बीते 22 सितंबर को घर छोड़ दिया. फिर हिसार, चंडीगढ़, मनाली और दिल्ली होते हुए 9 अक्टूबर को गाजियाबाद पहुंचकर आर्य समाज में शादी कर ली। इस बीच पूजा के परिजनों ने जयपुर के गांधीनगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दे दी. पूजा के मुताबिक अब उसके परिजनों दोनों को जान से मारने की धमकी दी है। पूजा का कहना है कि मनीष ने उसे नहीं भगाया बल्कि वह मनीष को भगाकर लाई है.उसके बाद दोनों जान माल की सुरक्षा की मांग को लेकर मंगलवार को चूरू एसपी के दफ्तर पहुंचे। पूजा ने बताया कि उसके परिजन मनीष के परिवार के लोगों को धमकी दे रहे हैं कि वे उसकी बहन का अपहरण कर लेंगे. अगर दोनों कहीं दिखाई दिए तो उन्हें जान से मार देंगे। पूजा ने बेचलर ऑफ लाइब्रेरी का कोर्स किया है जबकि मनीष बीए कर चुका है और वह वेब डवलर का कोर्स कर रहा है. 3 भाई बहिन में पूजा मंझली है जबकि मनीष के 5 भाई बहन हैं।