सीकर जिला कलेक्टर ने निकिता कुमारी पटवारी उदनसर, तहसील फतेहपुर को किया निलम्बित
सीकर, सीकर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने आदेश जारी कर निकिता कुमारी पटवारी, पटवार मण्डल उदनसर, तहसील फतेहपुर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सीकर द्वारा 7 मई 2024 को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किये जाने के कारण राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के अन्तर्गत गिरफ्तार करने की तिथि से निलम्बित किया गया है। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय लक्ष्मणगढ रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। आपको बता दे कि सुश्री निकिता कुमारी पटवारी उदनसर तहसील फतेहपुर जिला सीकर को परिवादी से ₹3000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंग हाथों गिरफ्तार किया गया था । एसीबी की सीकर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि विरासत के आधार पर नामांतरण खोलने की एवज में आरोपियां निकिता कुमारी पटवारी द्वारा ₹3000 की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है जिस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरविजन में एसीबी की सीकर इकाई के उप अधीक्षक रविंद्र सिंह शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद्र द्वारा टीम के साथ पूरी ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें आरोपिया निकिता कुमारी पटवारी को परिवादी से ₹3000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। पटवारी निकिता कुमारी झुंझुनूं जिले के देवरोड की रहने वाली है और 3 मई को ही उसकी सगाई हुई थी। फतेहपुर के उदनसर गांव में पदस्थापित थी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट