झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का गुरुवार शाम सात बजे अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा मनोज कुमार ढाका ने आकस्मिक निरीक्षण किया । ढाका ने विद्यालय में रहने वाली बालिकाओं से उनके आवास व खाने की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। खाने का मीनू व बने हुए खाने की गुणवत्ता की भी जांच की। इसके अलावा वहां उपस्थित स्टाफ से केजीबी के बारे में प्रश्न किये तथा आवश्यक जानकारी जुटाई। निरीक्षण में यह पाया गया कि आवासीय विद्यालय में अध्यापिकाओं को रात्रि में भी विद्यालय में ही रुकना होता है लेकिन कुल सात अध्यापिकाओं में से केवल दो अध्यापिका सुनीता ढुकिया व कविता ही उपस्थित पाई गई ,चार अध्यापिकाएं अनुपस्थित पाई गई। प्रधानाध्यापक समीरा बानो, मनोज कुमारी,सलमा बानो,अंजना कुमारी अनुपस्थित पाई गई। ढाका ने मौके पर रिपोर्ट बनवाकर इन पांच अध्यापिकाओं का प्रकरण निस्तारण होने तक वेतन रोकने के आदेश मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झुंझुनू को करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्टाफ व बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर, रोकड़ पंजीका व अन्य दस्तावेजों की जांच की गई तथा निरीक्षण दल में शामिल लेखा अधिकारी पीयूष चौमाल व प्रभु दयाल दतुसलिया को निर्देश दिए की समस्त रिकार्ड जांच कर दो दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। निरीक्षण के समय उनके साथ एपीसी कमलेश तेतरवाल,कार्यक्रम अधिकारी रामचंद्र यादव भी उपस्थित रहे।