चूरू, [सुभाष प्रजापत ] दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एशोसिएशन, राजस्थान की ओर से 13वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप बुधवार को जिला स्टेडियम में शुरू हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन बड़ी संख्या में दिव्यांग खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ अपने दमखम का परिचय दिया। बुधवार सवेरे जिला स्टेडियम में आयोजित शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि ईश्वर ने दिव्यांगों में सामान्य लोगों से अधिक हिम्मत और हौसला भरा है। इस हौसले की बदौलत दिव्यांगों ने इतिहास रचा है। छोटी सी ढाणी से निकले देवेंद्र झाझड़िया की कामयाबी भी इसी हिम्मत और हौसले की कहानी है, जिसे सुनकर हम रोमांचित हो उठते हैं। उन्होंने चूरू में पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि चूरू के इस खेल मैदान से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल सितारे निकलेंगे। उन्होंने देवेंद्र झाझड़िया को अपने कामयाबी भरे सफर के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए जा रहे हैं।राठौड ने कहा कि क्षेत्र के सितारे व गोल्डन बाॅय के नाम से प्रसिद्ध पद्मभूषण देवेन्द्र झाझड़िया का संघर्ष पूरे भारतवर्ष के लिए प्रेरणादायी है। झाझड़िया ने वर्ष 2004 से लगातार अपने जज्बे से सम्पूर्ण विश्व के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश की झोली में ओलंपिक गोल्ड मेडल डाले हैं जो एक मिसाल है। झाझड़िया ने साबित किया है कि अभावग्रस्त जीवन व सीमित संसाधनों के बावजूद जीवन में उंचाइयों को हासिल किया जा सकता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंतरराष्ट्रीय एथलीट पद्मभूषण देवेन्द्र झाझड़िया ने कहा कि प्रशासन के सहयोग से खिलाड़ियों की सुविधा के लिए आवास, भोजन व आवागमन सहित सभी तरह की बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई हैं तथा इस आयोजन से पैरा खिलाड़ियों को एक मंच मिला है। अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मादी ने दिव्यांगों का हौसला बढाने की दिशा में अभूतपूर्व काम किया है।
मोदी के नेतृत्व में ग्रास रूट पर योजनाओं की क्रियान्विति होने से भारत के पैरा खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित हुआ है। हाल ही में पैरा खेलो इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुआ है। इसी के साथ टाॅप्स स्कीम के तहत खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए बेहतरीन सुविधा दी जा रही है। इससे गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले खिलाड़ियों को संबल मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए इंटरनेशनल क्वालीफायर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने आमजन, जिला प्रशासन, मीडियाकर्मियों व सहयोगियों का प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।अति विशिष्ट अतिथि विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि चूरू में प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होने से यहां की प्रतिभाओं को अलग ही उर्जा मिलेगी। पूर्व में भी जिले के एथलीटों ने सम्पूर्ण विश्व में अपने हुनर का लोहा मनवाया है व देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए खेल भावना ही सर्वोपरि होनी चाहिए। प्रतियोगिता में उपस्थिति को देखते हुए पैरा खिलाड़ियों का जज्बा काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी कि सभी प्रतिभागी शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करें। इस दौरान वासुदेव चावला, अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुन्दर गुर्जर, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, बंसत शर्मा, द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर सैनी, उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, शताब्दी अवस्थी, विक्रम कोटवाद, किशन आसेरी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश भैड़ा, ठाकुरमल शर्मा, ओम सारस्वत आदि मंचस्थ रहे।इस दौरान पैरा एसोसिएशन कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव हिम्मत गुर्जर, सरपंच बलबीर ढाका, सुनिल शक्तानी, विजय शर्मा, सुरेश सारस्वत, राजेश माटोलिया, रणजीत कड़वासरा, आशादेवी संस्थान डायरेक्टर कौशल पूनियां सहित अन्य ने मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर डाॅ मनोज योगाचार्य ने स्वास्थ्य संबंधी योग टिप्स बताए। मुख्य अतिथि राठौड़ ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुंदर सिंह गुर्जर एवं राकेश भेड़ा का सम्मान किया। संचालन वासुदेव चावला एवं रानी जैन ने किया।इस दौरान सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, अमरसिंह कस्वां, कर्णवीर सिंह राठौड़, त्रिलोक कीलका, खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, अरविंद झाझड़िया, मनीष, संदीप सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे। मुख्य अतिथि राजेंद्र राठौड़ ने 100 मीटर दौड़ से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जिले के राजगढ़ के थिरपाली बड़ी गांव के अर्जुन ने 11.19 सेकण्ड समय लेते हुए जीत हासिल की।