चुरूताजा खबर

अंतिम छोर तक पहुंचे योजनाओं का लाभ, पूरा हो विकसित भारत का संकल्प – सहारण

विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शिरकत, आमजन को दी योजनाओं के बारे में जानकारी

चूरू, विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत बुधवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाभार्थियों से संवाद कर सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में आए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने बड़े ही उत्साह के साथ यह लाइव प्रसारण देखा और शिविर में शिरकत की। सीईओ पीआर मीणा ने बताया कि बुधवार को जिले की राजगढ़ पंचायत समिति की खैरू बड़ी व भोजाण ग्राम पंचायत, सरदारशहर की कंवलासर व कीकासर ग्राम पंचायत, सुजानगढ़ की मलसीसर व बोबासर बीदावतान, तारानगर की झोथड़ा व पंडरेऊ ताल ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में, चूरू ब्लॉक के बूंटिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में बुधवार को विधायक सहारण, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, चूरू पंचायत समिति प्रधान दीपचंद राहड़, एसडीएम अनिल कुमार सहित जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने चूरू पंचायत समिति की बूंटिया ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शिरकत कर व्यवस्थाएं देखीं तथा आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं के बारे में जागरूकता की अपील की।

इस दौरान चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे तथा आमजन की शत प्रतिशत भागीदारी से विकसित भारत का संकल्प पूरा हो, इसी उद्देश्य के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
सहारण ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक रहना चाहिए तथा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने परिवेश के लोगों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले तथा जिससे प्रत्येक परिवार समुचित प्रगति कर सके। सम्पूर्ण समाज की प्रगति से ही विकसित भारत का संकल्प पूरा किया जा सकता है। हम सभी का दायित्व है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को साथ लेकर चलें और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत को सम्पूर्ण विश्व में अग्रणी व विकसित देश बनाने के स्वप्न को पूरा करें। उन्होंने सभी उपस्थितों को विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलवाई।

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करने के साथ साथ पात्र एवं संभावित लाभार्थियों का पंजीकरण करना है। उन्होंने शिविर में शामिल योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों से निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं के बारे में आमजन को पर्याप्त जानकारी दी जाए तथा शिविर में आने वाले प्रत्येक संभावित लाभार्थी का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। पात्र व्यक्ति शिविरों में आकर विकसित भारत संकल्प यात्रा में हैल्थ चेकअप, जन धन खाता खुलवाना, ई-केवाईसी, आभा आईडी, केसीसी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित सभी सम्मिलित 17 योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। ड्रोन के प्रदर्शन की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कृषि कार्यों में ड्रोन के माध्यम से रसायन, उर्वरक व खाद के छिड़काव का काम करने में कृषकों को आसानी होगी। इसमें राजीविका महिलाओं को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे महिलाएं उन्नत कृषि कार्य में सक्षम होंगी।

बूंटिया में विधायक सहारण, जिला कलक्टर सिहाग सहित अतिथियों ने शिविर के दौरान विभागवार लगाई गई स्टॉल का अवलोकन किया व प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। खुशबू सरावग, केशर, नीतू सैनी, मनीषा जोगी, महेश जोगी, अनुष्का, रजत शर्मा, अशोक सिंह, प्रेमचंद, अनुपम, नीतू, कोमल, मनीषा सहित खेल क्षेत्र, क्विज प्रतियोगिताओं व बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को मेडल पहनाकर, पौधा व प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। बालक-बालिकाओं ने नाटक की प्रस्तुति से सोशल मीडिया की लत से दूर रहने व सामाजिक जागरूकता का संदेश देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी।

एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार को पंचायत समिति की भामासी ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित रहकर ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा संभावित लाभार्थियों का पंजीकरण किया। इस दौरान विक्रम कोटवाद, बीडीओ डॉ शर्मिल्ला छल्लाणी, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र पाल, सीबीईओ ओमदत्त सहारण सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button