रोजगार विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला में हितधारकों ने दिए सुझाव, कहा- इंटर्नशिप भत्ता बढ़े और समय पर मिले
चूरू, राजस्थान मिशन 2030 अंतर्गत रोजगार विभाग की ओर से जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र में विजन डोक्यूमेंट तैयार करने के लिए आयोजित कार्यशाला में हितधारकों, युवाओं, ट्रेनीज ने उपयोगी सुझाव दिए। इस दौरान देपालसर के युवा चंद्रप्रकाश प्रजापत ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में युवाओं को उसी सेक्टर में इंटर्नशिप मिलनी चाहिए, जिसमें वह पारंगत हो। इंटर्नशिप के बाद उसे संबंधित विभाग से अनुभव प्रमाण पत्र मिले तथा नौकरियों में इस अनुभव के आधार पर बोनस अंक मिलें। इंटर्नशिप पर भत्ता बढाया जाए, भले ही उसके लिए इंटर्नशिप का टाइम बढाना पड़े। भत्ता समय पर मिले तथा आशार्थी की न्यूनतम आयु 25 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष रखी जाए।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि रोजगार की समस्या के कई स्वरूप हैं। एक तरफ युवाओं के लिए रोजगार का अभाव है, दूसरी तरफ अनेक पद कथित तौर पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से रिक्त रह जाते हैं। इस अंतराल को समझने की और दूर करने की जरूरत है। आज सरकार की ओर से युवाओं को अनेक अवसर मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में ही सरकारी दफ्तरों में मिल रही इंटर्नशिप युवाओं के लिए बेहतर भविष्य के दरवाजे खोल सकती हैं यदि वे मन लगाकर सीखने और करने का प्रयत्न करें। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी देश की समस्या बनी हुई है, हमें इस बात पर विचार करना होगा कि इस मानव संसाधन को हम किस प्रकार अपने देश की ताकत बना सकते हैं। युवाओं को अपने स्किल और अभिव्यक्ति पर काम करना चाहिए तथा आत्मविश्वास से अपनी बात कहने का ढंग भी विकसित करना चाहिए।
अध्यक्षता करते हुए जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया ने रोजगार विभाग की योजनाओं को मजबूत बनाने तथा युवाओं को बेहतर रोजगार के लिए उपयोगी सुझाव दिए और बताया कि एक विचार आदमी की ही नहीं, अपितु पूरी दुनिया की तस्वीर बदल सकता है। आज जितने भी आविष्कार और क्रांतिकारी बदलाव हम देखते हैं, उनके पीछे कोई न कोई विचार ही रहा है।
मुख्य वक्ता शिक्षाविद ओमप्रकाश तंवर ने युवाओं को बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य के लिए जरूरी टिप्स दिए और कहा कि जीवन में स्वावलंबी बनें और अपने काम खुद करें। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे आलस्य छोड़ें और अपने भीतर की इच्छाशक्ति को मजबूत करें। बेहतर स्वास्थ्य के लिए दिनचर्या को बेहतर बनाएं और अपनी हाईजीन पर ध्यान दें।
रोजगार विभाग की सहायक निदेशक वर्षा जानू ने विभाग की ओर से देय सुविधाओं और किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होेंने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को कैरियर की दृष्टि से बेहतर बनाने के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान की हैं।
इस दौरान आरएसएलडीसी केंद्र संचालक राजेश कुमार ने भी विचार व्यक्त किए और विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। सहायक रोजगार अधिकारी सुशीला कताला ने संचालन किया। इस दौरान संदीप न्यौल, संजय कताला, रामचंद्र गोयल, संजय गोस्वामी, संजय गोयल सहित बड़ी संख्या में हितधारक मौजूद थे। कार्यशाला के दौरान प्रोजेक्टर जरिए पीपीटी का प्रदर्शन किया गया।