चुरूताजा खबर

राष्ट्रीय ऋण योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 हेतु पात्र आवेदकों के साक्षात्कार 24 एवं 25 फरवरी को

चूरू, राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय ऋण योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निधारित लक्ष्यों के विरूद्व अनुसूचित जाति वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग, दिव्यांगजन वर्ग, सफाई कर्मचारी वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों में से पात्र आवेदकों का 24 व 25 फरवरी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जिला कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित निगम कार्यालय में सवेरे 11 बजे से साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

अनुजा निगम परियोजना प्रबंधक नगेन्द्र सिंह ने बताया कि संबधित आशार्थी साक्षात्कार में अपने साथ ऑनलाइन किए गए आवेदन प्रपत्र का प्रिंट आउट, जाति प्रमाण पत्र, जनाधार कार्ड की प्रति, आधार कार्ड की प्रति, राशनकार्ड की प्रति, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (अगर लागू हो) एवं बैंक पासबुक प्रति साथ लेकर उपस्थित हो। साक्षात्कार में उपस्थित नहीं होने वाले आशार्थियों के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button