झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

नौ बहनों में से एक बहन खुशबू ने 12वीं के परिणाम में नवलगढ़ में फैलाई प्रेरणा की खुशबू

सरकारी स्कूल की बालिका खुशबू ने 12वीं कला वर्ग में प्राप्त किए 92 .80{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक

झुंझुनू, कहते हैं कि पानी और प्रतिभा अपना रास्ता स्वंम बना लेते हैं इसी की बानगी कल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी किए गए 12वीं कला वर्ग के परिणाम में नवलगढ़ के एक सरकारी स्कूल में देखने को मिली । नवलगढ़ के श्रीमती तीजा देवी मोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा खुशबू ने 92 .80{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त किए हैं । वही कुछ परिवारों में आज भी बेटियों को बोझ समझा जाता है । इन सभी धारणाओं को धराशाई करते हुए खुशबू ने अपनी प्रतिभा की खुशबू पूरे नवलगढ़ क्षेत्र में फैला दी है ।खुशबू के पिता मदन लाल सैनी खेती-बाड़ी करके अपनी 9 बेटियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं । नौ बहनों में छठे नंबर की खुशबू का सपना आईएएस बनने का है 12वीं में उसके राजनीतिक विज्ञान, इतिहास, हिंदी विषय रहे हैं । वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खुशबू की सभी बहने पढ़ाई में होशियार हैं इसकी एक बहन बीटेक कर चुकी है वहीं दूसरी बड़ी बहन दिल्ली में आईएएस की तैयारी कर रही है । वर्तमान में खेती-बाड़ी के व्यवसाय में भी बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है उसके बावजूद भी इनके पिता के द्वारा अपने सभी बेटियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। वही अपनी बेटियों की पढ़ाई में यह किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में इनकी भावना को सैल्यूट है । अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल एवं और स्कूल की प्रिंसिपल मंजू देवी ने खुशबू को इस सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Related Articles

Back to top button