कस्बे के सेठ रामकुमार सोमानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पूर्व दिवस उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती सुमित्रा झाझड़िया ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके द्वारा समाजोत्थान के लिए किये गये कार्यो की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की। इस पूनीत अवसर पर प्रधानाचार्या ने विद्यालय अक्षय पेटिका में 2100 रुपये भेंट किए। आज स्टाफ व छात्र छात्राओं ने एक नवाचार करते हुए विद्यालय संस्थापक श्री रामकुमार सोमानी के सुपुत्र भामाशाह श्री चंद्रमोहन सोमानी एवं प्रधानाचार्या का जन्म दिन हर्षोल्लास से मना कर सोहार्द पूर्णता की मिसाल कायम की। इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र शर्मा, राजेश, सुरेन्द्र सिंह,शबीर, बाबूलाल, श्रीमती सीमा, विमला,मंजु, रुक्मणि,रीना, समीरा, कमला आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।