चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

इस्लामपुर मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन 

राजकीय प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र परिसर मे योगाभ्यास करते हुए।

कस्बें के राजकीय प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पर गुरूवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया गया। चिकित्सा केन्द के प्रभारी डाॅ नरेन्द्र सिंघोया ने बताया कि अस्पताल परिसर मे आयुष चिकित्सक डाॅ प्रमोद चैधरी ने राजकीय विद्यालय के छात्र छात्राओं, अस्पताल स्टाफ, तथा ग्रामीणों को योगाभ्यास करवाया। इस अवसर पर योग के महत्व के बारे मे भी लोगों को अवगत करवाया गया। वही कस्बें के न्यू राजस्थान प्रिंस एकेडमी सी. सै. स्कूल मे भी योग दिवस पर योग क्रियाए करवाई गयी तथा संस्थान के चैयरमैन देवेन्द्र सिंह काली पहाडी व सचिव श्रीमती राजेश शेखावत द्वारा योग के हमारे दैनिक जीवन मे महत्व पर व्याख्यान भी दिया गया।

पीएमकेवीवाई के केन्द्र मिर्जा स्कील डवलपमेन्ट क्लासेज पर योग क्रियाएं करते हुए

मुख्य बाजार स्थित पीएमकेवीवाई के केन्द्र मिर्जा स्कील डवलपमेन्ट क्लासेज पर भी योग क्रियाएं करवाई गयी। केन्द्र के संचालक मिर्जा अजमल बैग ने इस अवसर पर योग से शारीरिक व मानसिक लाभ के बारे मे प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया।
फोटो-

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button