शिमला[अनिल शर्मा] राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय शिमला के प्रार्थनास्थल पर आज गुरूवार प्रात: 7 बजे योग दिवस के अवसर पर सामुहिक रूप से योग करवाया गया। योग प्रशिक्षक डाँ मोनिका गुप्ता ने योग पर प्रकाश डाला तथा विभिन्न प्रकार के योग करवाये। व्याख्याता राजेश कुमार व राजेन्द्र प्रसाद ने भी योग के महत्व परप्रकाश डाला। उपडाकघर शिमला मे अनराज सैनी व समस्त डाक कर्मियो ने योग किया। बाबा भृतहरी धाम शिमला पर मनोहरलाल यादव, गजानन्द बोहरा, कृपाल जांगिड, आर एन शर्मा, पूर्व सरपंच ठाकुर सिहं, मोहरसिहं,हनुमान पंच, गोकुल खान, कन्हैयालाल सुबेदार, गोविन्दराम शर्मा, राधाकृष्ण शर्मा सहित अनेक लोगो ने सामुहिक योग क्रियाएँ की । अटल सेवा केन्द्र शिमला पर सरपंच धर्मेन्द्र यादव, दूधवा पर सरपंच सत्यवीर गुर्जर, रवां पर सरपंच रेखा जेवरिया, के मार्गदर्शन पर सैकडों ग्रामीणों व पंचायत सदस्यों ने योग किया। इसी प्रकार राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय पचेरी खुर्द मे प्रधानाचार्य सी पी शर्मा, जसरापुर मे विधा रोहिताश्व, लाम्बी सहड मे मदनलाल शर्मा ने भी योग करवाये।