जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आह्वान किया है कि राजकीय विद्यालयों में उजियारा झुंझुनू प्रवेशोत्सव के दौरान अधिक से अधिक नामांकन बढ़ायें। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी वाले राजकीय विद्यालयों में संसाधन बढ़कर उन्हें आदर्श स्कूलों के रूप में विकसित किया जाये। यादव गुरूवार को अपने कक्ष में आयोजित जिला निष्पादन समिति एवं मिड डे मील की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने प्रथम चरण के उजियारा झुंझुनू प्रवेशोत्सव की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए द्वितीय चरण के लिये अधिक से अधिक नये नामांकन बढ़ाने के लिये शिक्षकों, अभिभावकों एवं जन समुदाय के सामूहिक प्रयास करने पर जोर दिया। जिला कलक्टर ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं परीक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन के लिये जिले के राजकीय विद्यालयों में विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषयों के रिक्त पदों को भरने के लिये जिला शिक्षा अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने शिक्षा से जुड़े समस्त अधिकारियों को एकमंच पर आकर आदर्श स्कूलों के भौतिक विकास एवं श्रेणी सुधार पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिये कि इस सत्र में पैरेन्ट्स-टीचर मीटिंग में समुदाय एवं अभिभावकों की अधिकारिक उपस्थिति सुनिश्चित की जाये, ताकि विद्यालय को एक पूर्ण शैक्षणिक संस्था के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तय मापदण्डों के अनुसार संस्था प्रधानों को प्रेरित करने पर बल दिया। यादव ने बताया कि ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ योजना के तहत जिले के प्रथम चार बालिकाओं एवं राजकीय विद्यालयों की बोर्ड परीक्षा में टॉप बेटियों को झुंझुनू गौरव सम्मान के तहत नकद पुरस्कार दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालय की परीक्षा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक की तीनों संकाय की 10-10 बेटियों को भी झुंझुनू गौरव पुरस्कार से नवाजा जायेगा। उन्होंने जिन राजकीय विद्यालयों की बेटियों ने टॉप किया है, उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुकेश कुमार मेहता,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया, अम्मीलाल मूंड, रविन्द्र कुमार, मनीष चाहर, एडीपीसी रमसा विनोद जानू, साक्षरता अधिकारी नरेश मान, सहायक निदेशक विप्लव न्यौला, प्राचार्य मनीराम मंडीवाल, पीरामल फाउण्डेशन के गजेन्द्र सिंह एवं अनुज, सर्वशिक्षा अभियान के प्रमेन्द्र कुलहार, श्रीमती सरोज, रमसा के श्रीचंद चाहर, रतिराम एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।