कस्बे में स्थित पार्वती लखोटिया माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर द्वारा मां सरस्वती के जन्म उत्सव पर कल विद्यारंभ संस्कार का कार्यक्रम रखा गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ख्यालीराम सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे भारतीय संस्कृति में 16 संस्कारों की व्यवस्था की गई है और शिक्षा का शुरू होना ही विद्यारंभ संस्कार है। यह संस्कार पहले गुरु के आश्रम में भेजने से पहले अभिभावक अपने पुत्र पुत्री को अनुशासन के साथ आश्रम में रहने की सीख देते हुए भेजते थे। वर्तमान समय में हमारी भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाने के लिए विद्या मंदिर में विद्यारंभ संस्कार का कार्यक्रम रखा गया है जिसके अंतर्गत विद्यालय में प्रातः 9:30 पर यज्ञ आयोजित किया जायेगा। इसमें विद्यारंभ संस्कार के लिए भैया या बहिन किसी भी विद्यालय में पढ़ते हो लेकिन यहां पर उनका विद्यारंभ संस्कार संस्थान की तरफ से करवाया जाएगा। गौरतलब है कि पार्टी लखोटिया आदर्श माध्यमिक विद्या मंदिर, विद्या भारती संस्थान जयपुर से संबंध एवं आदर्श शिक्षण संस्थान झुंझुनू द्वारा संचालित है जिनका उद्देश्य शिक्षा के साथ बच्चो में संस्कार भी देना है।