सीकर जिले के खाचरियावास गांव मेंं शुक्रवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह व फतेहपुर विधायक हाकम अली का गांव के गणगौरी चौक में 51 किलो की माला व प्रशस्ति पत्र भेंट कर गांव के लोगों ने भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व चेनपुरा सीमा पर सरपंच सुप्यार लांबा के नेतृत्व में कल्याणपुरा, पिया वाले बालाजी पर सरपंच मरुधर कंवर, कुली तिराहे पर पूर्व सरपंच रामसिंह उमाड़ा के नेतृत्व में परिवहन मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद परिवहन मंत्री ने पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत स्मारक पर पुष्प र्अपित कर जुलूस के रूप में गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए गणगौरी चौक पर पहुंचे जहां पर जगह जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर माला पहनाकर गांव के बेटे का सम्मान किया। इस मौके पर आसपास के क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित रहें। गांव के गणगौरी चौक में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि गांव की गंभीर पेयजल समस्या का शीघ्र ही निराकरण किया जायेगा और गांव को पेयजल समस्या से निजात दिलवाई जाएगी।