चुनाव से पहले कांग्रेस के द्वारा घोषणा पत्र में किये गये वादे के मुताबिक सम्पूर्ण किसानो का कर्जा माफ करने, केन्द्र सरकार की ओर से लागू सवर्ण आरक्षण को प्रदेश में लागू करने सहित बेरोजगारो को 3500 रूपये मासिक भत्ता देने की मांग को लेकर भाजपाईयो ने जिला मुख्यालय पर बडी संख्या में गिरफ्तारियां दी। गिरफ़्तारी से पहले शहीद स्मार्क पार्क में भाजपा विधायक,पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओ ने सभा का आयोजन किया । सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पवन मावडिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सम्पूर्ण किसानो को कर्जा माफ करने, बेरोजगारो युवको 3500 रूपये मासिक भत्ता देने की घोषणा की थी। लेकिन दो महिने बीत जाने के बाद कांग्रेस सरकार ने अपना वादा पूरा नही किया है। कांग्रेस सरकार ने सिर्फ किसानो व युवाओ को धोखा देने का काम किया है। उन्होने ने कहा की कुछ समय बाद आचार सहिंता लगने वाली है, कांग्रेस सरकार छोटा ऋण शिविर लगाकर किसानो का कर्जा माफी का नाटक कर रही है, कांग्रेस जनता को भ्रमित कर रही है जनता के साथ हो रहे धोखे को भाजपा कभी भी बर्दाश्त नही करेगी। सुरजगढ विधायक सुभाष पूनिया ने कहा की कांग्रेस सरकार ने जनता को झूठा प्रलोभन देकर वोट बैंक बटोरा है। चुनाव से पहले किसानो का 10 दिन में जो कर्जा माफी की घोषणा की गई थी उसको कांग्रेस सरकार लागू करे । झुंझुनूं से भाजपा प्रत्याशी रहे राजेन्द्र भाम्बू, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, पूर्व जिलाध्यक्ष दशरथ सिंह शेखावत, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, प्रधान मनीषा गुर्जर,जिला महामंत्री राजेश बाबल,नीता यादव, सभापति सुदेश अहलावत, इंद्राज सैनी आदि ने सभा को सम्बोधित किया। इस बाद रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पर जाकर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने बडी संख्या में गिरफ्तारियां दी।