झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्मशिक्षा

इस्लामपुर में मां सरस्वती के जन्मोत्सव पर रही धार्मिक आयोजनों की धूम

इस्लामपुर कस्बे में मां सरस्वती के जन्मोत्सव पर धार्मिक आयोजनों की धूम देखी गई। कस्बे में दो अलग-अलग स्थानों पर बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें पार्वती लखोटिया आदर्श विद्या मंदिर में विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 14 बालकों का विद्यारंभ संस्कार संपन्न करवाया गया। साथ ही इस अवसर पर नौ कुंडीय यज्ञ का आयोजन भी किया गया जिसमें 13 दंपत्ति जोड़ो ने भाग लिया। इसके साथ ही विद्यालय के भैया बहिन एवं ग्रामीणों सहित कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रधानाचार्य ख्याली राम सैनी ने बताया कि हमारी भारतीय संस्कृति के में सोलह संस्कार का विशेष महत्व है इसके अंतर्गत विद्यारंभ संस्कार महत्वपूर्ण होता है जिसका आयोजन आज बसंत पंचमी के पर्व पर मां शारदे के जन्मदिवस पर किया गया। विद्यामंदिर में डॉ एच आर गुप्ता के सानिध्य में यह कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। वहीं दूसरे कार्यक्रम में कस्बे के बड़े मंदिर में नर नारायण सेवा समिति इस्लामपुर के स्थापना का एक वर्ष पूर्ण होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मां सरस्वती का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समिति के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंडित विनोद शर्मा एवं नवल शर्मा के आचार्यत्व में एवं समाज सेवी ओमप्रकाश केडिया, राम गोपाल पुरोहित के सानिध्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मां सरस्वती की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। साथ ही इस अवसर पर आज ढप व धमाल द्वारा फागोत्सव का भी आगाज किया गया। जिसके अंतर्गत कस्बे के अनेक लोगों शामिल होकर प्रकृति के पावन श्रृंगार के दिन के साक्षी बने। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button