सिंघाना [के के गाँधी ] आज का पढ़ा लिखा युवा विकास के लिए किसी का मोहताज नही है गांव के विकास में युवा अपना योगदान देने लगे ऐसा ही मामला भैसावता पंचायत के मोई भारू गांव में देखने को मिल रहा है जहां गांव के नवयुवक मिलकर गांव के विकास में अपना योगदान दे रहे है। समाजिक कार्यकर्ता बजरंग सोमरा ने बताया कि गांव के संजय सोमरा जो दिल्ली में व्यवसाय करते है ने गांव की गलियों में सोलर लाईट व सार्वजनिक स्थलों पर ग्रामीणों के बैठने के लिए चेयर लगवाई है। जब इस बाबत संजय सोमरा से बात की तो उन्होनें बताया कि गांव से दिल्ली जाते समय अनेक गांवों में लगी लाईटें व बैठने की व्यवस्था देखकर मेरे मन में भी गांव में कुछ करने की ललक जगी इस बाबत जब मैं गांव के युवाओं से मिला तो उन्होनें सहयोग करने का भरोसा दिलाया। मैने युवाओं के साथ मिलकर गांव के सार्वजनिक स्थलों पर पांच जगह बैठने के लिए सीमेंटेड कुर्सियां लगाई वहीं गांव के मैन रास्तों में जहां रात के समय अंधेरा रहता है वहां सोलर लाईट लगवाई इस काम में गांव के विक्रान्त कुमावत, विक्रम सोमरा, सुनिल सोमरा, अनिल सोमरा, पवन कुमार, धर्मेन्द्र गर्सा, बजरंग सहित युवाओं ने भरपूर सहयोग किया।
-अन्य समस्याओं पर भी दिया जाएगा ध्यान
युवाओं ने बताया कि गांव की अन्य समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि गांव में पेयजल की समस्या, आवारा पशुओं की समस्या सहित तातीजा जाने वाले रास्ते पर स्थित जंगलात में लगे हरे पेड़ों की कटाई को लेकर बैठक का आयोजन करके समस्याओं का समाधान करने की योजना बनाई जाएगी।