कस्बे के सेठ राम प्रताप सौंथलिया राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर से झूलते नंगे तार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। यह कस्बे का एक मुख्य मार्ग है राजकीय स्कूल व ट्रांसफार्मर के बीच में सिर्फ एक छोटी दीवार है ठीक उसके पास बिजली विभाग का यह ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। ट्रांसफार्मर के नजदीक ही जलदाय विभाग के ट्यूबवेल के लिए विद्युत सप्लाई का कनेक्शन दिया हुआ है। ट्रांसफार्मर से लेकर ट्यूबवेल के मीटर तक की 10 फीट की दूरी में दो जगह से नंगे तार महज 4 फीट की ऊंचाई पर झूल रहे हैं। स्कूल के बच्चों का इस मार्ग से रोज आना-जाना रहता है वही आस पड़ोस के बच्चो के लिए भी यह हादसे का कारण बन सकता है। साथ ही पशु मवेशी भी इसका शिकार बन कर अपनी जान गवा सकते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचित कर दिया गया लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसमें प्रश्न उठता है कि मीटर से पहले की लाइन रास्ते में दो जगह से कटी हुई है और कम ऊंचाई पर झूल रही है जिससे किसी भी प्रकार का हादसा होने की संभावना तो है ही साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारियों की कार्यशैली पर भी प्रश्न लगता है। मीटर तक लाइन पहुंचने से पहले बिजली चोरी की आशंका से भी मना नहीं किया जा सकता। ऐसी स्थिति में विभाग के कर्मचारियों की उदासीनता लोगो की परेशानी का सबब बनी हुई है।