झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में नए पुलिस कप्तान ने संभाली जिले की कमान

झुंझुनू के नए पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने आज अपना पदभार संभाल लिया। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने अपने कार्यालय में आते ही सबसे पहले पत्रकारों से मुखातिब होकर जिले के बारे में जानकारी ली। वही गौरव यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जिले में जो वांछित अपराधी है उनके ऊपर नकेल कसी जाएगी और जो जिले के साथ दूसरे राज्यों की जो सीमा लग रही है उनके ऊपर सुरक्षा की व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। वहीं लोकसभा चुनाव को देखते हूए जिले में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ जो अपराधी किस्म के लोग हैं उनकी धर पकड़ कर उनके ऊपर भी लगाम लगाई जाएगी। आमजन के लिए पुलिस अधीक्षक ने अपने नंबर भी प्रसारित किए हैं कोई भी व्यक्ति उनसे अपनी समस्या के बारे में बात कर सकता है। अगर कोई सूचना उनको मिलती है तो त्वरित उसके ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस कप्तान ने पत्रकारों से मुखातिब होने के बाद सभी पुलिस के अधिकारियों की बैठक भी ली। देखने वाली बात ये है कि सत्ता परिवर्तन के साथ बदले गए पुलिस कप्तान रात आठ बजे बाद अवैध रूप से शराब बेचने वालो पर भी नकेल कसने में कामयाब होते है या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button