चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

सूरजगढ़ में जीवन ज्योति रक्षा समिति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] जीवन ज्योति रक्षा समिति की तरफ से कस्बे के जांगिड़ गेस्ट हाऊस में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुभाष पुनियां ने विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर के दौरान युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था लडक़ों के साथ-साथ लड़कियों ने भी रक्तदान किया। सडक़ सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत पुलिस प्रशासन व समिति के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदाताओं को सम्मान स्वरूप हैलमैट प्रदान किए गए। समिति अध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि समिति की तरफ से यह 12वां रक्तदान शिविर है जिसमें दुर्लभ जी अस्पताल जयपुर, लाईफ लाईन, बीडीके अस्पताल झुंझनूं व बिरला अस्पताल पिलानी की टीमों ने 351 युनिट रक्त एकत्रित किया। इस मौके पर सचिव सुनिल पालीवाल, उपाध्यक्ष विनोद छक्कड़, कोषाध्यक्ष बालमुकुंद छापडिय़ा, संचालक अशोक जांगिड़, सुचना मंत्री धर्मेन्द्र कुमावत, राजेश कुमार, अशोक जांगिड़, सज्जन मिस्त्री, विश्वनाथ पुजारी, विनोद खेतान, रविन्द्र सांगवान सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।
=पिछले सात सालों से समिति कर रही जनसेवा के कार्य-
समिति के संरक्षक सज्जन अग्रवाल ने बताया कि कस्बे में पिछले सात साल से समिति समाजोपयोगी कार्य कर रही है। समिति की तरफ से नि:शुल्क एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध है जो हर समय सडक़ हादसों व आकस्मिक दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य कर रही है। पिलानी, झुंझुनूं, सीकर व जयपुर में मरीजों को रक्त की जरूरत पडऩे पर समिति की तरफ से तुरंत रक्त उपलब्ध करवाया जाता है। वहीं कस्बे के श्याम निशान पदयात्रा के दौरान चार दिन तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें पदयात्रियों का नि:शुल्क ईलाज व परामर्श दिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button