आज इस्लामपुर व माखर के अटल सेवा केंद्रों पर राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वावलंबन योजना के शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी ग्राम पंचायत के सरपंच पटवारी ग्राम सेवक व ग्रामवासी मौजूद थे । शिविर में राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभाग की अनेक योजनाओं से वंचित रहे लोगों को योजनाओं का फायदा पहुंचाया गया तथा योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया । स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाएं जैसे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुखबिर योजना, राजश्री योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर आदि योजनाओं के बारे में इस्लामपुर पीएचसी प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र सिंघोया ने विस्तार से बताया ।डॉक्टर सिंघोया ने बताया कि इन योजनाओं का लाभ सरकार द्वारा सीधा आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है। आम नागरिक सरकार की इन योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठाएं । इस्लामपुर के सरपंच आशाराम ने बताया कि योजना से 70 लोग लाभान्वित हुए व पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग आदि ने अपने अपने विभागों से जुड़ी योजनाओं के बारे में आम नागरिकों को विस्तृत जानकारी से अवगत करवाया।