झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं जेल में सकारात्मक गतिविधियो का आयोजन

महानिदेशक और महानिरिक्षक कारागार राजस्थान के आदेशों के अंतर्गत प्रदेश वर्ग की जेलों में निरंतर चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के तहत बुधवार को झुंझुनंू जेल के अंदर भी बंदी कैदियों के सकारात्मक गतिविधियो के अंतर्गत जेल के वातावरण को महिला और पुरुष बंदियो ने गीत, संगीत, भजन गाकर सुरमय बना दिया। जेल के हवलदार रामनिवास मीणा के नेतृत्व में बंदियो ने कई भक्ति संगीत गाये। वहीं झुंझुनूं जेल के प्रभारी मोइनुद्दीन ने बताया कि इन प्रोग्रामों की वजह से बंदियों के मानसिक विकास में भी परिवर्तन आया है जिसके तहत बंदिओं में अब लड़ाई-झगड़े कम होने लगे हैं। अलग-अलग प्रकार के प्रोग्राम होने से बंदी निरंतर व्यस्त रहते हैं। इसके अतिरिक्त मोइनुद्दीन ने बताया कि आने वाले दिनों के अंदर जेल के अंदर रहकर जो खेल करा सकते हैं उन खेलों का आयोजन कराएंगे जिससे बंदियों के मानसिक और शारीरिक दोनों ही चीजों का विकास निरंतर हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button