चुरूताजा खबर

पारदर्शी, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाना हमारी जिम्मेदारी – अनीता यादव

सामान्य पर्यवेक्षक ने मतदान प्रक्रिया हेतु जिले में नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण में दिए निर्देश

चूरू, विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस अनीता यादव ने कहा है कि पारदर्शी, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान ही प्रशासन का ध्येय है। इसलिए सभी गतिविधियां पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से पूर्ण करते हुए मतदान संपन्न करवाना हमारी जिम्मेदारी है। जिले में क्रिटिकल बूथ पर नियुक्त माइक्रोऑब्जर्वर विशेष निगरानी रखें तथा मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में त्वरित रिपोर्ट करें, ताकि बूथ पर आने वाली समस्याओं के बारे में आयोग को रिपोर्ट प्रस्तुत कर समयबद्ध ढंग से निस्तारण किया जा सके।

सामान्य पर्यवेक्षक यादव ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में जिले के क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर नियुक्त होने वाले माइक्रो आब्जर्वरों के प्रशिक्षण में संबोधित कर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान होने पर माइक्रो ऑब्जर्वर तुरन्त दूरभाष द्वारा सामान्य पर्यवेक्षकों को सूचित करेंगे। इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी सीईओ पीआर मीना ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव -2023 हेतु पर्यवेक्षकों के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग द्वारा मतदान प्रक्रिया के सुगम संचालन एवं किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को देखने के लिए जिले के क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर नियुक्ति किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि बैंक, एलआईसी, केंद्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय के केंद्रीय कर्मचारियों को माइक्रो ऑब्जर्वर कार्य हेतु नियुक्त किया गया है। माइक्रो ऑब्जर्वर सीधे ही सामान्य पर्यवेक्षकों को रिपोर्ट करेंगे। इस अवसर पर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं लोहिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ जे बी खान ने मतदान में चैलेंज, वोट, टेंडर वोट, टेस्ट वोट, आयु सम्बंधित मामले, मॉक पोल तथा मतदान के दौरान आने वाली विशेष परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ बी एल मेहरा, डॉ अनिल कुमार सैनी, मो जावेद खान, कमलेश एचरा, सोमेश शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button