झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

 ईत्तेहादुल मुस्लिमीन सोसायटी और अंजुमन खुदामुल मुस्लिमीन की टीम ने शादियों में फिजुल खर्ची पर अंकुश लगाने पर साँझा अभियान

 ईत्तेहादुल मुस्लिमीन सोसायटी और अंजुमन खुदामुल मुस्लिमीन की टीम ने शादियों में फिजुल खर्ची को अंकुश लगाने को लेकर जो जिले में साँझा अभियान चल रहा है उस को आगे बढ़ाते हुए मंड्रेला कस्बे में मुस्लिम समाज के लोगों की बैठक का आयोजन मरकज मस्जिद में किया गया। जिसमें शादियों मे फिजुल खर्ची से होने वाले नुकसानात के बारे में बताया गया और अगर शादियो में फिजुल खर्ची रूकती हैं तो उस पैसो से समाज का विकास कैसे हो उसके बारे में बताया गया। सभी बिरादरी के लोगों ने शादियो में फिजुल खर्ची को अंकुश लगाने को लेकर सर्व सहमति जताई और ईत्तेहादुल मुस्लिमीन सोसायटी और साथ में काम करने वाली तंजीमो का साथ देने का समाज के लोगों ने वादा किया और कहा की जल्द ही हम मंड्रेला में सर्व समाज की कोर कमेटी बनायेंगे ओर ईत्तेहादुल मुस्लिमीन सोसायटी व साँझा तंजीमो के साथ मिलकर काम करेंगे। बैठक का आगाज तिलावते कुरआन से मोलाना सफीक ने किया। कुरआन हदीश की रोशनी में मुफ्ती इमरान कासमी ने बात कि और अभियान की पुरी जानकारी ईत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष मो.जुबेर कुरेशी ने दी। कोर कमेटी के फोरमेट की जानकारी अंजुमन खुदामुल कमेटी के सचिव ए रहमान सय्यद ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button