झुन्झुनू प्रगति संघ मुम्बई की ओर से संचालित आदर्श बाल निकेतन स्कूल में मदर्स डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता टीना जगनानी ने की। इस अवसर सभी मदर्स का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा सभी को हैप्पी मदर्स डे के बैंच भी लगाए गऐ। कार्यक्रम में मदर्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी मदर्स को भी सात्वंना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर सभी मदर्स ने अपने – अपने विचार भी प्रस्तुत किये।
फ्रूट्स डे मनाया गया शनिवार को फ्रुट्स डे भी मनाया गया। इस अवसर पर सभी बच्चें अपने लन्च बॉक्स में अपने पसन्द के फ्रूट्स लेकर आए वहीं वे अलग – अलग पोशाकें पहनकर आए। कोई आम बनकर आया तो कोई सेव, अनार, स्ट्रॉबेरी बनकर आया। सभी मदर्स बड़े उत्साह अपने बच्चों को तैयार करके लाई। विद्यालय प्रिंसीपल मधु शर्मा ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में फ्रूट्स डे सेलिब्रेट करने के पीछे मुख्य उदे्श्य बच्चों में फ्रूट्स के प्रति रूचि जाग्रत करना है।