झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं में जीवेम समूह की शिक्षण संस्थाओ में मदर्स-डे धूमधाम से मनाया

झुंझुनूं, इन्टरनेशनल विज्ड़म सिटी स्थित झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई स्कूल में शनिवार को मदर्स-डे पूर्ण तैयारी के साथ धूमधाम से मनाया गया। ईश्वर की अनमोल कृति ‘माँ’ को समर्पित इस शानदार कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा, हैड-मिस्ट्रेस सरोज सिंह, प्रशासक रोहिताश्व पूनियां एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं के द्वारा अतिथियों व माताओं का शानदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रियंका बुडानिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ – मेट्रो हॉस्पिटल) मुख्य अतिथि तथा मधु बंसल (सी.जे.एम – झुंझुनूं कोर्ट), पिंकी धूपिया (पार्षद) एवं गार्गी पात्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथि माताओं तथा पदाधिकारियों द्वारा माँ सरस्वती के आवक्ष समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद विद्यार्थी परिषद की छात्राओं द्वारा सभी माताओं का तिलक लगाकर तथा पुष्प गुच्छ एवं बच्चों के कोमल हाथों द्वारा बनाए गए अनेक सुंदर तथा रचनात्मक काड्र्स भेंटकर हृदय से करतल ध्वनियों द्वारा स्वागत कर कार्यक्रम की भावपूर्ण शुरूआत की गई। सभी बच्चों ने अपनी-अपनी माताओं का तिलकार्चन व चरणवंदना की तथा ममता की गोद में बैठकर स्नेह एवं ममत्व से अभिभूत हुए। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
साथ ही  इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स डे का आयोजन जीवेम समूह की इकाई झुन्झुनूं इन्टरनेशनल स्कूल में शनिवार को मदर्स डे का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा के मार्गदर्शन में माताओं को समर्पित इस कार्यक्रम में अनेक माताएँ उपस्थित थी। जिनकी पावन उपस्थिति में माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके तथा माताओं के पैर धुलवाकर कार्यक्रम का शानदार आगाज किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा पूर्ण मनोयोग से तैयार किये गये सामूहिक नृत्यों,गीत व कविताओं की मनमोहक व अद्भुत प्रस्तुतियाँ दी गई। विद्यार्थियों द्वारा अपनी माताओं के लिए बनाये गये काड्र्स की प्रदर्शनी लगाई गई । जिसका पधारी हुई सभी माताओं ने सूक्ष्म निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान माताओं को एक रोचक खेल म्युजिकल चेयर खिलाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button