बाघोली, जहाज के राउमावि में मंगलवार रात्रि को चौपाल शिविर लगाकर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने ग्रामीणों समस्याए सुनी। रात्रि चौपाल में मावता व जहाज के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। ग्रामीण रूड़ाराम, भोमाराम, गोकुलचन्द सैनी, रामेश्वर कसाणा, चौथूराम आदि ने गौरव पथ बनाने में अधूरा कार्य बीच छोडक़र चले जाने की शिकायत की। गौरव पथ मुख्य सडक़ से रामसागर ढ़ाणी होते हुए बोद्या मोड़ तक बनाना था लेकिन 400 मीटर में अधूरा छोड़ दिया है। कलेक्टर ने समस्या सुनकर मौके पर बैठे अधिकारी को डेढ़ महीने में अधूरा निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए कहा। जहाज के सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास सैनी ने जहाज ढ़हर में पानी की समस्या के लिए दो नये टयूबवैल लगाने का ज्ञापन दिया। मावता के होशियार सिंह, राजेन्द्र, उदय सिंह आदि ने पांच टयूबवैलों मे से चार बंद पड़े ट्यूबवैलो को चालु कराने की मांग की। शौचालय बनाने के लिए ग्रामीणों ने समस्या बताई तो अधिकारियों ने कहा कि इस योजना का लाभ पहले मिल चुका है अब आगे कोई योजना आयेगी तो बनवा देगें। शिविर में एडीएम मन्नीराम बगडिय़ा, एसीयो प्रतिष्ठा पिलानिया, एसडीएम शिवपाल जाट, तहसीलदार औंकारमल मूंड, ब्लांक सीएमएचो भगवान सिंह मीणा, सरपंच गीता सैनी, पीडब्लुडी के एक्सईन पीसी सैनी, जलदाय विभाग के एक्सईन रोहिताश झााडिय़ा, बिजली विभाग के एईएन गिरधारीलाल वर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी सुभाष पालीवाल , प्रधनाचार्य रामेश्वरलाल सैनी आदि उपस्थित थे।
जहाज रात्रि चौपाल शिविर में आये जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव व सरपंच गीता सैनी ने बालिका दिवस पर केक काटकर बच्चों का सम्मान किया। सरपंच की ओर से पानी की बोतल व पंचायत समिति की ओर से बच्चों को टिप्स में ट्री शर्ट , पजामा, टोपी आदि वितरण किये गये । जहाज की महिला सुनिता वर्मा को एक लडक़ी पर नसबंदी करवाने पर शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच प्रभाती देवी, रामोवतार, दोलतराम , जयराम, रामनिवास आदि मौजुद थे।