झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जय पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नरेन्द्र सिंह पूनियां को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड

झुंझुनूं, इंडियन इंटरनेशनल टीचर्स एसोसिएशन की ओर से लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल एजुकेटर कॉन्क्लेव एंड अवार्ड का आयोजन किया गया। इसमें भाग लेने के लिए विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य व अध्यापकों ने ऑन लाइन अपने नाम दर्ज करवाए। जय प्रकाश कसवां मेमोरियल शिक्षण संस्था के अधिन संचालित जय पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नरेन्द्र सिंह पूनियां ने स्कूल की ओर से पर्वू राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड के लिए अपना नाम दर्ज करवाया, जिसके लिए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के सर्वपक्षीय विकास, बच्चों को मौलिक और धार्मिक शिक्षा के साथ उच्च तकनीकि शिक्षा के साथ जोडऩे के लिए विशेष तौर पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से नवाजा गया। शिक्षा के क्षेत्र में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड को बहुत अहम माना जाता हैै। विद्यालय के चेयरपर्सन उमेश कस्वां, वाईस चेयरपर्सन अंजु कसवां व डायरेक्टर सेनि कर्नल बिरजू सिंह ने इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य नरेन्द्र सिंह पूनियां व स्टाफ को बधाई दी और स्कूल में बच्चों के सर्वपक्षीय विकास के लिए हर तरह की सहुलियतों और समय के साथ आधुनिक तकनीक प्रदान करने का भरोसा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button