भाजपा नेता बबलू चौधरी का नागरिक अभिनंदन शहर के मनसा की पहाड़ी के पास स्थित कुमावत मुक्ति धाम में किया गया। इस मौके पर वार्डवासियों ने हरिजन बस्ती में पानी की समस्या बबलू चौधरी के सामने रखी। जिस पर बबलू चौधरी ने सात दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इससे पहले मुक्ति धाम में लाइट की बरसों पुरानी मांग को पूरी करने पर बबलू चौधरी का वार्ड नंबर 36, 37 तथा 44 के लोगों ने नागरिक अभिनंदन किया गया। पूर्व पार्षद प्रतिनिधि पप्पू पांडे तथा जगदीश कुमावत के संयोजन में हुए कार्यक्रम में बबलू चौधरी ने कुमावत समाज की मांग पर मुक्ति धाम में एक कमरा बनवाने की भी घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर ही नहीं, बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनाने का संकल्प उन्होंने लिया है। इस मौके पर मंच पर उप सभापति प्रतिनिधि राजू मारिगसर, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री जगदीशप्रसाद बिशनपुरा, हरिओम महाराज, सुरेश कुमावत, श्रीराम गुरी आदि मौजूद थे। इस मौके पर बबलू के समक्ष वार्ड के लोगों ने सफाई ना होने जैसी शिकायतेें भी की। जिसके समाधान का आश्वासन भी बबलू चौधरी ने दिया। कार्यक्रम में मनोहर कुमावत, दिलीप कुमावत, पुष्कर कुमावत, शुभकरण कुमावत, सुरजाराम नायक, सद्दीक नाई, टिल्लू सिक्का, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष रशीद सिलावट, महमूद चेजारा, शकील चेजारा, दयाराम मेघवाल, बिहारी मेघवाल, बबलू वाल्मिकी, सीताराम आदि मौजूद थे।