Breaking Liveचिकित्साझुंझुनूताजा खबर

पोक्सो एक्ट का मेडिकल जांच करने से मना करने वाले दो चिकित्सकों को जयपुर एपीओ

झुंझुनू, राजकार्य में लापरवाही बरतने पर सोमवार को सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने दो चिकित्सकों को जयपुर एपीओ कर दिया। सीएमएचओ डॉ डाँगी ने बताया कि पीएचसी पचेरी कला पर कार्यरत चिकित्सक डॉ वृतिका व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुहाना पर कार्यरत चिकित्सक डॉ सन्तोष भगासरा को मेडिकोलीगल कैसेज (पॉक्सो एक्ट) जांच करने के लिए आदेशित किया गया था जिसके लिए दोनों द्वारा मना कर अतिआवश्यक राजकीय कार्य न करने व उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने को गम्भीरता से लेते हुए दोनों चिकित्सक को निदेशालय जयपुर के लिए आदेशों की प्रतीक्षा में भेज दिया गया। सीएमएचओ डॉ डाँगी ने बताया कि इस तरह की लापरवाही, अकर्मण्यता और अवहेलना को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मियों को चेताया कि इस तरह के अतिसंवेदनशील मामलों किसी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button