झुंझुनूताजा खबर

जयपुर-दिल्ली वाया सीकर-झुंझुनूं ट्रेन चलाने की मांग को लेकर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में

झुंझुनूं, शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में नरोत्तम लाल आर्य, कैलाशदान बारेठ व मनीष बगड़िया ने बुधवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के अधीक्षक राकेश बोयल को रेलमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। समिति ने ज्ञापन में जयपुर-दिल्ली वाया रींगस-सीकर-झुंझुनूं-लोहारू-रेवाड़ी दो जोड़ी लिंक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की है। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के चौकी प्रभारी शीशराम व कांस्टेबल केदारमल भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेल मण्डल के अन्तर्गत कोविड-19 के लॉक डाउन से पूर्व जयपुर से दिल्ली सरायरोहिल्ला वाया रींगस-सीकर-झुंझुनूं-लोहारू के लिए ट्रेन नं. 14021/14022 सैनिक एक्सप्रेस बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को तथा ट्रेन नं. 14811/14812 सीकर-दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन वाया झुंझुनूं-लोहारू बुधवार एवं शुक्रवार को सीकर से संचालित हो रही थी। कोरोना महामारी के लॉक डाउन में ये ट्रेनें बंद कर दी गई। अब 01 जून, 2020 से रेलवे ने जयपुर-दिल्ली सहित कई रेलवे स्टेशनों से बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, लेकिन जयपुर से दिल्ली वाया रींगस-सीकर-झुंझुनूं-लोहारू रेलमार्ग पर एक भी ट्रेन नहीं चलाई गई है, जबकि सीकर एवं झुंझुनूं से जयपुर एवं दिल्ली के लिए बड़ी संख्या में व्यापारी, सैनिक, पर्यटक एवं दैनिक यात्री रेलयात्रा करते थे। ये ट्रेनें बंद होने से रेलयात्री जयपुर व दिल्ली तक आवागमन नहीं कर पा रहे हैं। अभी दिल्ली के लिए सरकारी बस सेवा भी शुरू नहीं हुई है जबकि जयपुर तक केवल दो रोड़वेज बसें ही संचालित हो रही है। मुंबई व अन्य स्थानों के लिए जयपुर व दिल्ली से संचालित हो रही ट्रेनों के लिए झुंझुनूं एवं सीकर जिले से लिंक ट्रेनें नहीं है। यात्री परेशान हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button