अपराधझुंझुनूताजा खबर

जैतपूरा गैंंग के तीन बदमाशो को भारी अवैध हथियारो के साथ किया गिरफ्तार

मलसीसर से

बड़ी गैंगवार की तैयारी को लेकर रैकी कर रहे अजय जैतपूरा गैंंग के तीन बदमाशो को मलसीसर पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने भारी अवैध हथियारो के साथ मलसीसर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संदीप पुत्र ममन राम गुर्जर निवासी बड़ी थिरपाली पुलिस थाना हमीरवास, चूरू, बिन्टू उर्फ मोटिया पुत्र निहाल सिंह निवासी तिरपाली पुलिस थाना हमीरवास चूरू तथा हरकेश उर्फ साका पुत्र सुमेर सिंह जाट निवासी सुलखनिया छोटा थाना हमीरवास चुरू के रहने वाले है। मौके से पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से एक पिस्टल, एक डोगा राईफल डबल बैरक, एक देशी कट्टा व 14 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया की तीनो आरोपी शातिर किस्म के आदतन अपराधी है। इनके खिलाफ विभिन्न थानो में दर्जनो मुकदमे दर्ज है। संदीप गुर्जर के खिलाफ विभिन्न थानो में 21 मुकदर्म, बिन्टू के विरूद्व 8, हरकेश के विरूद 3 मामले दर्ज है। पुलिस पुछताछ में पता चला है की तीनो अपराधियो के तार अजय जैतपूरा गैंग से जुड़े हुए है। यह लोग अजय जैतपूरा की हत्या का बदला लेने के लिए हत्याकांड में शामिल अपराधियों की पिछले काफी समय से रैकी कर रहे थें।
पेशी के दौरान हत्या की बना रहे थे योजना – गिरफ्तार संदीप गुर्जर व उसके अन्य साथी अजय जैतपूरा हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियो की पैशी के दौरान हत्या करने की योजना बना रहे थें। आरोपी अजय जैतूपरा की हत्या का बदला उसी अंदजा में लेना चाहते थें।
छुट्टी के दिन की कोर्ट की रैकी – गिरफ्तार संदीप, बिंटू उर्फ मोटिया, हरकेश उर्फ साका पिछले काफी समय से लगातार चिड़ावा, पिलानी, झुुंझुनूं कोर्ट की रैकी कर रहे थें। रविवार को छूट्टी के दिन भी आरोपियों ने झुंझुनूं कोर्ट की रैकी की थी। अजय जैतूपरा हत्याकांड में शामिल मिन्टू मोडासिया झुंझुनूं जैल में बंद है। इसलिए गिरफ्तार बदमाशो ने झुंझुनूं कोर्ट की भी रैंकी की थी।
यूपी के शार्प शूटरो से थे सम्पर्क में – अजय जैतपूरा हत्याकांड में शामिल सम्पत नेहरा, मिन्टू मोडासिया व अन्य आरोपियों से बदला लेने के लिए गिरफ्तार संदीप गुर्जर और उसके अन्य साथी यूपी के शार्प शूटरो से सम्पर्क मे थें। इससे पहले ही जिला पुलिस व स्पेशल टीम ने आरोपियो को गिरफ्तार कर बडी गैंगवार को रोकने में सफलता हासिल की है।
17 जनवरी 2018 को अजय की हुई थी हत्या – 17 जनवरी 2018 को सार्दुलपुर कोर्ट में पेशी पर आये अजय जैतपूरा को बदमाशो ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा इस घटनाक्रम में अजय जैतपूरा के साथ पेशी पर आये संदीप गुर्जर को बदमाशों ने गोली मार दी थी जिसमें संदीप गुर्जर घायल हो गया था। जिसका बदला लेने के लिए संदीप गुर्जर काफी समय से अपने साथियो के साथ रैकी कर रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button