जिला कलेक्टर की स्पेशल टीम ने
झुंझुनूं जिला कलेक्टर की स्पेशल टीम ने रविवार रात को जिला जेल में निरीक्षण कर 3 मोबाईल बरामद किये है। मामले में जिला कलेक्टर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की रविवार रात को उन्हें किसी कैदी द्वारा बाहर के व्यक्ति को धमकाने की सूचना मिली थी। जिस नंबर से फोन किया गया था वो नंबर भी उपलब्ध करवाया था। जिस पर स्पेशल टीम गठित रविवार रात को ही जेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने जेल से तीन मोबाईल बरामद किये । मोबाईल चैक करने पर दो मोबाईल में सीम बरामद हुई जो चालू स्थिति में थे ओर एक बिना सीम का बरामद किया गया। इनमें से एक वो भी मोबाईल बरामद किया जिससे बाहर के व्यक्ति को धमकाया जा रहा था। जिसकी एफआईआर दर्ज करवा दी गई थी। उसके बाद फिर सोमवार सुबह जेल में 5 मोबाईल बरामद किये गये। जिसकी जेल उपाधीक्षक द्वारा सूचना जिला कलेक्टर को नहीं दी गई ना ही इसकी एफआईआर दर्ज करवाई गई। मामले में जेल उपाधीक्षक की लापरवाही देखते हुए जिला कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव जयपुर भेजने के निर्देश जारी कर दिये। जिला कलेक्टर सख्त निर्देश देते हुए कहा की जेल व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। दोषियो के खिलाफ कारवाई की जायेगी।